Movie prime

नीतीश कुमार कानून में भी पलटी मारने लगे हैं, बीमार हो चुके मुख्यमंत्री को जितनी जल्दी हो सके इस्तीफा दे देना चाहिए: सम्राट चौधरी

 

बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम जहरीली शराब से मरे लोगों के परिवारों को 4- 4 लाख मुआवजा देंगे. ये वहीं नीतीश कुमार है जो पहले ये कहा करते थे कि जो पियेगा वो मरेगा. लेकिन अचानक हुए नीतीश के इस परिवर्तन से बीजेपी ख़फ़ा नजर आ रही हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार कानून में भी पलटी मारने लगे हैं, बीमार हो चुके नीतीश को जितनी जल्दी हो सके इस्तीफा दे देना चाहिए.

सम्राट चौधरी की ताजपोशी का कास्ट एंगल: यादव, कुर्मी के बाद अब बिहार की  पॉलिटिक्स में कुशवाहा' का दौर | Samrat Chaudhary News

सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सरकार के अधिकारी पर कड़ी करवाई करने की जरूरत है. सरकार हर मामले में पलटी मारने का काम कर रही है. बिना सर्वदलीय बैठक बुलाकर बदलाव करना यह दिखाता है कि सरकार कानून में भी पलटी मार रही है. जहरीली शराब त्रासदी को लेकर डीजीपी, गृह सचिव और मुख्य सचिव पर करवाई की जाए. मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्री भी है इसलिए उनको इस्तीफा देना चाहिए.

BJP Victory In Bihar MLC Elections On Samrat Choudhary Statements Lok Sabha  Elections And Assembly Elections | Bihar Politics: MLC चुनाव में बीजेपी की  जीत पर सम्राट चौधरी गदगद, 'मिशन 25' फतह