Movie prime

नीतीश कुमार देश के सबसे कंफ्यूज मुख्यमंत्री, चिराग ने नीतीश कुमार पर किया तंज

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बीते दिन बीजेपी को लेकर प्रेम छलक पड़ा था. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा है, तब तक आपलोगों से दोस्ती बनी रहेगी। वैसे नीतीश कुमार के बयान पर सियासत भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री के बयान पर अब लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं. किस मंच से उन्हें क्या बोलना है या क्या वह बोल रहे हैं, उन्हें यह भी नहीं पता रहता. 

Chirag Paswan attacks JD(U) for split in LJP, spares BJP as he vows to  fight back | Mint

दरअसल दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान से जब मीडिया वालों ने नीतीश कुमार के बीजेपी को लेकर जाग रहे प्रेम पर सवाल किया तो चिराग ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पलटने की पुरानी आदत है. राष्ट्रपति के सामने सीएम को यह सब बातें दिखाई दे रही थी. उन्होंने एक के बाद अपने ही नेताओं को हाशिए पर डाल दिया है. लोगों ने सही कहा है ऐसा कोई सगा नहीं जिसको मुख्यमंत्री ने ठगा नहीं. इसी का नतीजा है कि जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है.

चिराग ने कहा जब एनडीए में रहेंगे तो पैदल चलकर लालू यादव की इफ्तार में चले जाएंगे जब लालू यादव के साथ रहेंगे तो इन्हें अटल याद आएगी. अब तो खुले मंच से कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी के संग नहीं है. दो-दो बार जनादेश के अपमान का काम किया है जब एनडीए का जनादेश है, तो महागठबंधन के साथ सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार की पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 और 2025 में बिहार के चुनाव में जेडीयू जीरो पर आउट होगी.

आगे चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार से सीखना चाहिए तो उन्होंने कहा कि उनसे क्या सीखना चाहिए जनादेश का अपमान उनसे सीखना चाहिए. कंफ्यूजन में रहें यह उनसे सीखना चाहिए या बिहार की भोली भाली जनता को किस तरह से छला जाए, यह सीखना चाहिए. वह सब सीखने की जरूरत हमें नहीं है. जनता जानती है कि किस तरह से नीतीश कुमार कुर्सी पर बने हुए हैं.