नीतीश कुमार का NDA में स्वागत है... पशुपति कुमार पारस ने दिया बड़ा बयान
Updated: Sep 26, 2023, 13:32 IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर लगातार ये कहा जा रहा है कि वो एक बार फिर पाला बदलकर NDA में आ सकते है. वैसे बीजेपी के कई नेताओं ने इस बात को ख़ारिज कर दिया. मगर इन कयासों के बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार वापस आते है तो उनका स्वागत है.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस से मीडिया ने जब नीतीश कुमार के एक बार फिर NDA में वापस आने से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कहा कि व्यक्ति नहीं, समय बलवान होता है, जो होगा, अच्छा होगा. उनका एनडीए में स्वागत है... स्वागत है... स्वागत है. अब पशुपति कुमार पारस के जवाब से कयासों का बाजार और गरम हो गया है.