नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा- इन्हीं लोगों के कहने पर दो बार महागठबंधन में गया

पटना में एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर NDA नेताओं के साथ करीब ढाई घंटे तक नीतीश कुमार की बैठक चली। इस मीटिंग में बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे। इसके अलावा बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रा.), हम पार्टियों के नेता भी इस बैठक में रहे।
मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'इन्हीं लोगों के कहने पर दो बार एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गया था।'
नीरज कुमार ने कहा कि इस बैठक में एनडीए के सभी नेताओं ने एक संकल्प लिया है। एनडीए के घटक दल के सम्मानित नेतागण, प्रदेश अध्यक्ष, कुछ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इनकी उपस्थिति में सीएम नीतीश सहित दल के वरिष्ठतम नेताओं ने संबोधित किया और संकल्प लिया गया कि एनडीए एकजुट हैं और अपनी पहचान हम एनडीए के रुप में रखेंगे।

नीरज कुमार ने कहा कि, कार्यकर्ताओं को संदेश देना है कि अब जदयू, बीजेपी, लोजपा(रा), या हम नहीं बल्कि सब एनडीए हैं। उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर औऱ पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को बिहार सरकार की उपलब्धियां और जो केंद्र सरकार से विशेष सहायता राशि मिल रही है, बिहार की जो विकास यात्रा है इसे बताना है।
उन्होंने कहा कि, जो नए लोग हैं, उनको बिहार की प्रगति को बताना है। बिहार की स्थिति पहले क्या थी ये याद दिलाना है। बिहार कहां था और कहां पहुंचा ये बताना है। एक साल में चुनाव होना है, इसलिए हम नई चुनौतियों के साथ तैयार हैं। लोकसभा में हम लोगों ने 30 सीट जीता, हमारा लक्ष्य है कि हम 225 विधानसभा सीट जीतेंगे। महागठबंधन जो ठगबंधन है उसका राजनीति पोस्टमार्टम करेंगे।