Movie prime

बीजेपी से दोस्ती वाली बात पर फूटा नीतीश का गुस्सा, कहा- मैंने ऐसी कोई बात बोली ही नहीं, मीडिया से अब बात ही नहीं करेंगे

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बीते दिन बीजेपी को लेकर प्रेम छलक पड़ा था. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा है, तब तक आपलोगों से दोस्ती बनी रहेगी. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मोतिहारी में जो उन्होंने कहा उसका गलत मतलब निकाल लिया गया है. मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने की चर्चा थी. मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने को लेकर हमने दबाव बनाया. मेरे कहने का मतलब बीजेपी के साथ का बिल्कुल नहीं था. मेरे कहने का मतलब था कि जो काम हुआ है उसे याद रखिए. 

दरअसल नीतीश कुमार शनिवार की सुबह बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने मुख्य सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी से दोस्ती वाली बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मीडिया उनकी बात छाप ही नहीं रहा है. वह तो भाजपा की बात छापता है. इसलिए उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर चलाया गया. नीतीश ने कहा-मैंने जो भाषण दिया था, वह अधिकारियों से जाकर पूछ लीजिये. मैंने ऐसी कोई बात बोली थी, जो आप लोगों ने चलायी.

मीडिया पर भड़ास निकालते हुए नीतीश कुमार कहते है कि आज तो वे मीडिया से बात कर ले रहे हैं लेकिन आगे से मीडिया से बात ही नहीं करेंगे. सब गलत चला रहा है. हम तो मोतिहारी में कह रहे थे कि यहां जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी खुला है, वह राज्य सरकार की देन है. लोगों को इसे भूलना नहीं चाहिये. मैंने कहां भाजपा की कोई बात की थी. मीडिया मेरी बात चला ही नहीं रहा है. पहले तो कुछ चला देता था अब चलाता ही नहीं है.