"नीतीश कुमार फिर CM बनेंगे" जन्मदिन की बधाई के साथ चिराग ने की बड़ी भविष्यवाणी

बिहार चुनाव में सीएम फेस को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में जारी चर्चा और अटकलों के बीच लोजपा (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। चिराग ने कहा कि 2025 का चुनाव एनडीए जीतेगी, और सरकार बनाएगी। हम लोग मुख्यमंत्री एनडीए जीतेगी, और सरकार बनाएगी। हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और वो फिर से सीएम बनेंगे। वहीं नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों को सिरे से नकार दिया। जिसमें उन्होने कहा था कि बीजेपी और जेडीयू के कुछ नेता नहीं चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आएं।
चिराग पासवान ने जवाब देते हुए कहा कि उनको क्या पता? अगर इतनी ही जानकारी है, तो बैठ जाएं मुख्यमंत्री के साथ बताएं क्या चल रहा है, क्या नहीं चल रहा। बिना सिर-पैर की बातें करने का कोई मतलब नहीं है। ये फैसला व्यक्ति विशेष को लेना है, उनको राजनीति में आना है, नहीं आना है, कब आना है, कैसे आना है, ये निशांत जी को फैसला लेना है। अगर वो राजनीति आते हैं, तो हम लोग जरूर स्वागत करेंगे। नेता प्रतिपक्ष की बड़ी जिम्मेदारी है, इस तरह की बातें करना और भ्रम फैलाना उन्हें कतई शोभा नहीं देता।

वहीं कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी के आरोपों का भी चिराग ने जवाब दिया। उन्होने कहा कि अगर एक अंगुली ये किसी पर उठाएंगे, तो बाकी की अंगुली इन्हीं की तरफ उठेंगी। अभी पूरे परिवार को समन आया है। दरअसल नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्रियों को तेजस्वी ने क्रिमिनल माइंडेड बताया था, और रिकॉर्ड चेक करने की बात कही थी।