Movie prime

नीतीश के बड़बोले विधायक ने जीतन राम मांझी को लेकर दिया बयान, कहा- उनकी खोपड़ी ढीली हो गई है

 

सदन में बीते दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से गुस्से में तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल किया था. इसको लेकर नीतीश कुमार पर काफी आरोप भी लगे. बीजेपी ने तो नीतीश कुमार पर मानसिक संतुलन खोने का आरोप भी लगा दिया. वैसे अब नीतीश कुमार के बड़बोले गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने फिर से एक विवादित बयान दे दिया है. 

गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने कहा- शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था  का है बुरा हाल - gopal mandal mla of gopalpur assembly said-mobile

गोपाल मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर बयान देते हुए कहा कि वह नीतीश कुमार से ज्यादा उम्र के हैं उनकी खोपड़ी ढीली हो गई है, दिमाग खराब हो गया है, उनका दिमाग काम नहीं करता. वह राजनीतिक क्षेत्र में थे लेकिन अब नहीं हैं. वह इस क्षेत्र में चलने लायक भी नहीं हैं. वह सिर्फ इधर-उधर दिखावे के लिए उछल कूद करते रहते हैं. 

इतना ही नहीं नीतीश कुमार के सदन में महिलाओं को लेकर दिए बयान पर कहा कि अगर नीतीश कुमार बायोलॉजी की भाषा में या अंग्रेजी में वह सब कुछ समझाते तो शायद इतना विवाद नहीं होता. वह सीधे तौर पर लोगों से जो सारी बातें जनसंख्या रोकने के लिए कही है उसे लोग दूसरे एंगल से देखकर उनकी छवि खराब करना चाहते हैं. 

Nitish Kumar's 'porn story telling': BJP says 'lost mental balance', must  quit | Latest News India - Hindustan Times