Movie prime

राबड़ी से नीतीश बोले- सब इसका हसबैंड करवा रहा, इस बेचारी का क्या है, पति हटा तो CM बनाया

 

बिहार विधानमंडल में आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज हंगामा हुआ। राजद के विधायक और MLC ग्रीन कलर की टीशर्ट पहनकर पहुंचे हैं। टीशर्ट में लिखा है- 'तेजस्वी सरकार के समय बिहार में बढ़ी 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करो।' 'आरक्षण चोर BJP-NDA जवाब दो।'

विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों के टीशर्ट को देखकर मुख्यमंत्री भड़क गए। उन्होंने टीशर्ट पर लिखे स्लोगन को पढ़ते हुए राबड़ी देवी से बैठने को कहा। सीएम ने कहा- 'आपका क्या है, सब आपके हसबैंड का किया हुआ है। इस बेचारी को कुछ पता है। मैं तो यही पूछ रहा हूं कि क्यों इसे (स्लोगन वाले टीशर्ट) पहन कर आए हैं।'

इस दौरान राबड़ी देवी बीच-बीच में उनके बयान का विरोध करती रहीं। नीतीश कुमार ने राबड़ी की ओर इशारा करते हुए कहा- इसका कोई मतलब है। कोई मतलब नहीं है। कोई काम नहीं करते थे ये लोग।

विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 'जो मांग विपक्ष कर रहा है, उसे हम लोगों ने पारित किया है। मामला कोर्ट में है, कोर्ट को फैसला लेने दीजिए।'

सदन के बाहर पोर्टिको में विपक्ष के विधायक नारेबाजी कर रहे हैं। आरक्षण चोर के नारे लगा रहे हैं। आरक्षण के बढ़े दायरे को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर राजद विधायकों ने विधानसभा परिसर में मार्च किया।

वहीं लालू के इफ्तार से कांग्रेस की दूरी पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र बोले- 'इंडिया गठबंधन पूरे देश के लिए है। बिहार में महागठबंधन में है। हम एक दूसरे के पूरक है।

कांग्रेस और महागठबंधन के नेता तय कर चुके हैं कि तेजस्वी को सीएम बनाना है। ये सब सोचना फालतू है। कांग्रेस में राहुल और सोनिया गांधी बड़े नेता हैं। उसके बाद डायरेक्शन देने के लिए कौन बचता है पार्टी है।'