Movie prime

बजट में इस बार कुछ खास नहीं, ये सपनों का सौदागर जैसा : ललन सिंह

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. बजट को लेकर बिहार में मंत्रियों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 2023 के बजट में इस बार कुछ खास नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सपनों का सौदागर जैसा है. जब आप सपने के बाद जागते हैं तो कुछ भी सच नहीं होता है. 

No Offer Made to Prashant Kishor; He Is Working for BJP': JDU Prez Lalan  Singh

ललन सिंह ने बजट 2023 को लेकर कहा कि, "बजट में कुछ नहीं है. रात में जैसे सोते हैं तो सपना देखते हैं और सुबह उठिए तो सब साफ है. ये बजट सपनों का सौदागर वाला हिसाब है. टैक्स स्लैब घटाने से कोई फायदा नहीं होगा. महंगाई को कम करने के लिए क्या कदम उठाया जा रहा है? रोजगार तो लोगों को दे नहीं रहे.जिस देश के वित्त मंत्री वाशिंगटन में जाकर कहें कि रुपया गिर नहीं रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा है. ऐसे लोगों से क्या उम्मीद करें?