अमित शाह से मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- आप अटकल लगाने के लिए स्वतंत्र हैं, कुछ नया होने पर आप सभी को बता देंगे

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के साथ बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद संजय जायसवाल भी दिल्ली गए हैं. अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि उनकी एनडीए में वापसी हो सकती है. वहीं अब उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह से मुलाकात को लेकर कहा कि अमित शाह और हमारी मुलाकात में कुछ नया नहीं है. कुछ नया होने पर आप सभी को बताया जाएगा.
दिल्ली से पटना पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मीडिया वालों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमारी दिल्ली में अमित शाह से क्या बात हुई, आप अटकल लगाने के लिए स्वतंत्र हैं. हम अभी उस स्तर तक अपने को तैयार नहीं कर पाए हैं कि आपसे शेयर कर पाएं. जब हमें आवश्यकता महसूस होगी तब हम बताएंगे. इसे मेरे ऊपर छोड़िए. आगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने 2024 तक कोई चैलेंज नहीं है. पीएम की वैकेंसी नहीं है. जहां तक विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार के प्रयासों का सवाल है तो जिन पार्टियों के साथ नीतीश जी बिहार में साथ बैठे हुए हैं उन्हीं पार्टियों के साथ उन्होंने दिल्ली में मीटिंग की, इसमें नया क्या है?
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. कुशवाहा के साथ बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहें. उपेंद्र कुशवाहा के साथ उनके पार्टी के नेता माधव आनंद रहें. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू से अलग होने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का बीजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है.