देश में जल्द लोकसभा चुनाव होने के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा- तो जल्दी कराएं न, हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) पहले होने की भी बात कही जा रही है. वहीं, इस पर सोमवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब चुनाव कराना है करा लें हम तैयार हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार में जल्द चुनाव होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि काहे. वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं. तो जल्दी कराएं न. हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं.. जितना जल्दी करा दें उतना अच्छा है.. हमलोग तो हर समय तैयार हैं..भारत सरकार को अधिकार है. पार्लियामेंट का चुनाव थोड़ा पहले भी करा सकता है. जब करा दें जितना जल्दी.वो तो अच्चा रहेगा.
वहीं नीतीश कुमार ने लोकसभा के विशेष सत्र को बुलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अब देख लीजिए समय से पहले विशेष सत्र भी बुलाया जा रहा है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. हम लोग पूरी तरीके से हर समय तैयार हैं. चाहे यह लोग कुछ भी कर लें.