Movie prime

जनमाष्टमी के मौके पर भक्ति में लीन दिखे तेजप्रताप, लिखा- जो अपने दम पर छा जाए वो यादव हम हैं

 

 कृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर पूरा देश भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन है। देश में विभिन्न जगहों पर जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार में भी इस पर्व की धूम है। बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव की भी भक्ति किसी से छिपी नहीं है। भगवान में अटूट श्रद्धा रखने वाले तेज प्रताप यादव अक्सर अलग-अलग देवताओं की पूजा करते नजर आते हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भी तेज प्रताप यादव भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए। तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पूरी श्रद्धा के साथ भगवान के आगे हाथ जोड़ कर खड़े हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.. हुकूमत दूसरों के दमपर तो कोई भी कर ले ,जो अपने दम पर छा जाए वो यादव हम हैं !!’

जो वीडियो राजद नेता ने शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि वो अपने घर से निकल कर मंदिर की तरफ जाते हैं और फिर मंदिर पहुंचने के बाद दोनों हाथ जोड़ कर भगवान के आगे सिर झुकाते हैं। इस दौरान वीडियो में पौराणिक कथाओं में दो व्यक्तियों के बीच हुआ संवाद भी सुनाई दे रहा है।

इसमें कहा जा रहा है, ‘यादव श्रेष्ण, वासुदेव कृष्ण। यही एक व्यक्ति है जिसके साथ बुद्धिमान मनुष्य सदा ही मित्रता रखता है। ऐसा क्यों मामा श्री? क्योंकि सारे आर्यावर्त में यही है जिनके साथ शत्रुता करने का समार्थ्य हमारे पास नहीं है।’