पोर्टिको में विपक्ष का प्रदर्शन, वक्फ बिल वापस लेने की मांग
Updated: Mar 27, 2025, 11:31 IST

आज सामान्य प्रशासन, GST समेत कुल 5 नियमावली और रिपोर्ट पास कराई जाएंगी।
सदन के बाहर चीफ इंजीनियर के घर ईडी रेड पर बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि 'बिहार में सुशासन की सरकार है। एनडीए की सरकार में स्पष्ट है न हम किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं। जो लोग गलत है, उस पर कार्रवाई हो रही है।'
वहीं राजद विधायक राकेश रौशन ने कहा- 'ये बिहार सरकार के भ्रष्टाचार का नमूना है। हमलोग शुरू से कह रहे हैं कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार पर कोई नियंत्रण नहीं है। अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। यहां डीके टैक्स नया शुरू हुआ है। ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसा लिया जा रहा है। ये सरकार का फेल्योर है।'
