चुनाव से पहले पशुपति पारस कर रहे बड़ी तैयारी, बोले- 'पार्टी का फैसला है कि 243 सीटों पर…'

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी कर रहे हैं. 14 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में वे एक रैली करने जा रहे हैं. फिर पार्टी की बैठक होगी. इसमें जो निर्णय होगा वो फिर जनता और प्रेस को बता वे देंगे कि उन्हें किस तरफ जाना है.
पशुपति पारस ने कहा, "पूरे जिले में जा रहा हूं. आज 16वां जिला है. पार्टी का फैसला है कि 243 सीटों पर हम पहले भ्रमण करें. इंटरनल हम सर्वे करा रहे हैं." बातचीत के दौरान नीतीश सरकार पर भी पशुपति पारस जमकर बरसे. कहा कि पिछले 20 वर्षों से बिहार में निकम्मी सरकार है जिसने 20 वर्षों में एक भी कल-कारखाने नहीं लगवाए. बिहार में बेरोजगारों की भरमार है. भ्रष्टाचार है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुख्यमंत्री के गृह जिले (नालंदा) में एक महिला के पैर में कील ठोका गया. बिहार का कोई भी बड़ा मंत्री या छोटा पदाधिकारी उस महिला का सूद नहीं लिया. इससे जाहिर होता है कि बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है."
वहीं दूसरी ओर अमित शाह के बिहार में कैंप करने वाले बयान पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कितना कैंप करेंगे? पारस ने साफ कहा कि जनता इस बार जनता बदलाव की ओर है.
भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भड़सरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाबू चंद्रिका सिंह यादव की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस शामिल हुए. इस दौरान चंद्रिका सिंह यादव की तस्वीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने माल्यार्पण कर उनको नमन किया. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज किया गया.