पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में खेल, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिवेश दीनू को पार्टी से बाहर निकाला

पटना यूनिवर्सिटी में लगभग ढाई साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी होने के बाद एक बड़ा खेल हो गया है। प्रशांत की जन सुराज पार्टी ने अध्यक्ष पद पर पहले घोषित अपने कैंडिडेट दिवेश दीनू से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस की विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रेसिडेंट कैंडिडेट मनोरंजन कुमार राजा को समर्थन का ऐलान कर दिया है। जन सुराज पार्टी के बाकी पदों के कैंडिडेट मैदान में डटे हैं और उनके पीछे पीके की टीम भी जुटी हुई है। जन सुराज ने दिवेश दीनू पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से मिल जाने का आरोप लगाया है।
पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिवेश दीनू को चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के प्रयास में संलिप्त पाया गया है।
चुनाव जीतने के लिए दबाव बनाने, पैसों के लेनदेन और प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त, जैसी कई अनैतिक गतिविधियों में भाग लिया। पार्टी ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी जांच की। जिसमें ये आरोप सही पाए गए। इसके बाद दिवेश दीनू नामांकन वापसी के साथ पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

राजनीति ईमानदारी, पारदर्शिता और छात्र हितों की रक्षा पर आधारित है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को समर्थन नहीं दिया जा सकता। जो अनैतिक गतिविधियों में शामिल हो। ABVP के कथित अनैतिक राजनीतिक हथकंडों के विरोध में और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए, जन सुराज ने NSUI प्रत्याशी मनोरंजन कुमार राजा को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है।
जन सुराज की ओर से कहा गया कि यह फैसला छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की रक्षा के लिए लिया गया है। छात्र सही उम्मीदवार का चयन करें। ईमानदार नेतृत्व को आगे लाइए। सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।