पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा एलान, खुद बताया किस पार्टी में होंगी शामिल
Mar 5, 2025, 16:03 IST

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी चुनावी मैदान में उतरने वाली है. इसकी जानकारी उन्होंने रोहतास में डेहरी ऑन सोन में एक पारिवारिक समारोह में कही. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसकी घोषणा करेंगी. कहा कि अगली बार जब मीडिया के सामने आएंगी, उससे पहले पार्टी और विधानसभा सीट हो जाएगी. ऐसे चर्चाओं का बाजार गर्म है कि बीजेपी से चुनाव लड़ेंगी.
मीडिया ने पूछा कि आपकी मुलाकात आनंद मोहन से हुई थी. इसपर उन्होंने कहा कि वे हमसे बड़े हैं और पूजनीय हैं. उनसे आशीर्वाद लेना तो फर्ज है. आगे बढ़ने के लिए यह जरूरी है. बातचीत को लेकर कहा कि कुछ पारिवारिक मुद्दों पर बात हुई.
इसपर उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे थोड़ा समय चाहिए. हालांकि यह जरूर कहा कि अगली बात जब मीडिया के सामने होंगे तो सबकुछ स्पष्ट होगा. यानि पार्टी और विधानसभा सीट तय हो जाएगी."आनंद मोहन हमसे बड़े हैं, उनके आशीर्वाद लेने गए थे. पारिवारकि बात हुई. चुनाव लड़ने की बात है तो कुछ दिनों का समय दीजिए. जब अगली बार मुलाकात होगी तब तक किसी पार्टी को ज्वाइन कर चुकी रहूंगी."-
इसपर कहा कि आने वाले समय में जिस भी किसी पार्टी से उन्हें मौका मिलेगा, वह चुनाव जरूर लड़ेगी. हलांकि किस सीट से चुनाव लड़ने जा रही है, इसकी घोषणा उसके बाद ही वह कर पाएंगी. इसके लिए उनके फैंस को थोड़ा सा ध्यान रखना होगा.
बता दें कि ज्योति सिंह समाज सेविका की तरह काम कर रही है. लोगों से संवाद स्थापित कर रही हैं. जो लोग उन्हें बुलाते हैं. उनके घर वह जा रही हैं. लोगों से मिलजुल रही. ऐसे में वे आने वाले दो-चार दिनों में कोई न कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करेगी तथा खुलकर राजनीति में आएंगी
