Movie prime

बागेश्वर बाबा जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए, लेकिन अफसोस की बात है वह बाहर हैं: जगदानंद सिंह

 

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को बिहार की राजधानी पटना आ रहे है. उनके पटना आने को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने आ रहे हैं तो उनको राज्‍य में घुसने नहीं दूंगा. तो वहीं दूसरी तरफ अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बाबा बागेश्वर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जगदानंद सिंह ने कहा कि बागेश्वर बाबा जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए. अफसोस की बात है वह बाहर हैं. 

Jagdanand Singh Said On The Expulsion Of Former MLAs - The Party Is Not A  Hotel, Everyone Should Be In Discipline Ann | Exclusive: पूर्व विधायकों के  निष्कासन पर बोले जगदानंद सिंह-

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बाबा बागेश्वर के आने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए. अफसोस की बात है वह बाहर हैं. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्माद को बढ़ाया है. संत परंपरा को खराब किया जा रहा है. धार्मिक उन्मादियों की एक जमात खड़ी की जा रही है.''

बता दें कि बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम 13 मई से शुरू हो रहा है. वह पटना आ रहे हैं. 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम होगा. धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

bageshwar dham dhirendra shastri programme going to be held at naubatpur  patna axs | पटना के गांधी मैदान में नहीं, यहां होगा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र  शास्त्री का कार्यक्रम ...