Movie prime

उपचुनाव से पहले PK को झटका, बदलना पड़ सकता है तरारी का उम्मीदवार, वोटर लिस्ट में एसके सिंह का नाम ही नहीं

 

जन सुराज ने विधानसभा के 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तरारी विधानसभा से अपने उम्मीदवार घोषणा कर दी है। तरारी से एसके सिंह के ऐलान के बाद जो नई जानकारी सामने आ रही है, उसने जनसुराज की मुश्किलें बढ़ा दी है। एसके सिंह का नाम बिहार के वोटर लिस्ट में नहीं होने के कारण नामांकन में मुश्किल हो सकता है। ऐसे में प्रशांत किशोर को तरारी से अपना उम्मीदवार बदलना पड़ सकता है।

एसके सिंह मूल रूप से भोजपुर के करथ गांव के रहने वाले हैं। एसके सिंह सैन्य अधिकारी रहे हैं और सालों से परिवार के साथ दिल्ली में रहते आए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेना से रिटायर्ड होने के बाद एसके सिंह दिल्ली में ही रह रहे थे और वो दिल्ली के ही वोटर भी रहे हैं।अब जब तरारी से उम्मीदवार घोषित हुए है वैसे में नामांकन के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।

चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार कोई व्यक्ति किसी राज्य में विधानसभा से चुनाव लड़ता है तो उस व्यक्ति का नाम राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में उसका नाम होना चाहिए। वहीं अगर राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में उस व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता। वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद व्यक्ति, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकता है। आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो चुनाव आयोग उसका नाम वोटर लिस्ट में शामिल कर लेगा और वह चुनाव लड़ सकता है। वहीं अगर आवेदन स्वीकृत नहीं होता है तो फिर वह चुनाव नहीं लड़ सकता।