Movie prime

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर सियासत हावी, BJP ने CM नीतीश को दी नसीहत

 

आज यानी  सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों से संपन्न हुई. जिसे लेकर बिहार सहित देशभर में उत्साह का माहौल है. बिहार में कई जगहों पर हिंदुवादी संगठनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं उत्सव जुलुस निकला जा रहा है. जिसको लेकर खूब सियासत भी हो रही है. भाजपा की तरफ से सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है साथ ही बड़ी नसीहत भी दी है. 

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ० निखिल आनंद ने अपना वीडिओ जारी कर कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर बिहार समेत पूरे देश में उत्साह का माहौल है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरे बिहार में हो रहे धार्मिक आयोजनों- जुलूस, हरि कीर्तन एवं अन्य समारोहों पर कई प्रकार के अंकुश और प्रतिबंध सरकारी तंत्र द्वारा लगाये जा रहे है.

उन्होंने आगे कहा कि आरोप लगाते हुए कहा कि कम से कम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन संवेदनशीलता दिखाएं और राम भक्तों पर किसी तरह की सख्ती बरतने को लेकर पुलिस- प्रशासन को निर्देश दें कि वे ऐसा करने से बचें. पटना समेत बिहार के कई स्थानों से पुलिस द्वारा उत्सव जुलुस पर रोक लगाने और बल प्रयोग करने की शिकायतें मिली हैं. बताया गया है कि राम भक्तों को पुलिस परेशान कर रही है जबकि राम भक्त शांति पूर्व प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव अपने अपने इलाकों में मना रहे हैं.

निखिल आनंद ने आगे कहा कि यदि पुलिस प्रशासन को कोई परेशानी हो तो ज्यादा संख्या में सुरक्षा बल को तैनात करें और अपनी ओर से एहतियात बरतें. इस तरह के एक्शन से बिहार के सनातन हिंदू धर्मावलंबी आहत महसूस कर रहे हैं कि पुलिस और प्रशासन अलग-अलग तरीके से उनके उत्साह और उल्लास पर प्रतिबंध लगा रही है. यह बहुत गलत एक्शन है. इस पर सीएम को तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाना चाहिए.