Movie prime

बिहार में पोस्टर वार, RJD ने नीतीश सरकार को घेरा, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

 

बिहार विधानसभा का चुनाव में अभी करीब 9 महीने बचे हैं. लेकिन, उससे पहले राष्ट्रीय जनता दल पूरी तैयारी में नजर आ रहा है. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद मनोज झा ने 2025 में सरकार बनाने का दावा किया. वहीं अब आरजेडी ने पोस्टर के जरिए एनडीए सरकार पर हमला बोला है. राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें एक तरफ तेजस्वी यादव की योजनाओं के बारे में बताया गया है. दूसरी तरफ बिहार की हालत गंभीर बताई गई.

पटना में एक बार फिर आरजेडी ने नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के माध्यम से सीधा हमला एनडीए सरकार पर किया गया है. पोस्टर के माध्यम से आरजेडी ने एनडीए सरकार को वेंटिलेटर पर रख दिया है और इलाज तेजस्वी यादव कर रहे हैं. दरअसल, इस पोस्टर को आरजेडी नेता और पार्टी के प्रदेश महासचिव के नेता भाई अरुण कुमार ने लगाया है. पोस्टर में तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीर है, जिसमें उन्होंने हाथों में रोशनी देता हुआ लालटेन पकड़ रखा है. उस लालटेन की रोशनी में तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान की गई योजनाओं की घोषणाओं को दिखाया गया है. 

पोस्टर में 2500 रुपये माई-बहिन मान योजना के तहत देने का वादा, प्रत्येक महीने 200 यूनिट फ्री बिजली सामाजिक पेंशन योजना को बढ़ाकर 1500 प्रति माह देने के वादे दर्शाएं गए हैं. पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे का भी जिक्र किया गया है. वहीं बिहार में बढ़ते अपराध का जिक्र भी किया गया है.

पोस्टर में बिहार का नक्शा बनाया गया है और इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का चुनावी चिन्ह तीर को दिखाया गया है. तीर से बिहार घायल है और इस घायल होते बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपना कद बढ़ा रही है. पोस्ट में सबसे ऊपर अखबार की सुर्खियों की कटिंग दिखाई गई है, जिसके ऊपर लिखा है मात्र तीन दिनों की यह खबरें हैं. हालांकि अखबार की खबरों को ज्यादा बोल्ड नहीं किया गया है.

इस पोस्टर को लगाने वाले आरजेडी नेता भाई अरुण कुमार ने कहा कि जो रक्त चरित्र भारतीय जनता पार्टी का है, वह सब लोग देख रहे हैं कि कैसे जदयू की आड़ में बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपना पैर पसार रही है. हालांकि भाई अरुण ने सीधे तौर पर इसका जिम्मेदार नीतीश कुमार को नहीं ठहराया है, बल्कि बीजेपी पर आरोप लगाया है.

इससे साफ है कि कहीं न कहीं अभी आरजेडी नीतीश कुमार का इंतजार कर रही है. चुनावी साल में अब आरजेडी अपने मुख्य मुद्दों के साथ और तेजस्वी के वादों को आगे लेकर बढ़ रही है. आरजेडी लगातार इन वादों को सुर्खियों में रखना चाहती है, इसलिए पोस्टर के जरिए बड़ा हमला किया गया है.