पटना के चौक-चौराहों पर रातों-रात लगे लालू यादव के पोस्टर, लिखा- 10 मार्च, 1990 का वो काला दिन...लालू बने थे CM

पटना में RJD सुप्रीमो लालू यादव को लेकर अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में 10 मार्च 1990 को काला दिन बताया गया है। लालू यादव की तस्वीर के साथ लिखा है- 'वो काला दिन जब बिहार की जनता का ढोल बजाने के लिए लालू यादव ने शपथ ली थी।'
एक अन्य पोस्टर में लिखा गया है, 'भूलेगा नहीं बिहार, 10 मार्च 1990 का वो काला दिन, जब लालू ने गाय का चारा भी चर लेने की शपथ ली थी। बिहार को मिला, तेल पिलावन-लाठी घुमावन राज।'
हालांकि ये पोस्टर किस संगठन की ओर से लगाया है। इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। किसी राजनीतिक दल या संगठन का नाम इस पर नहीं लिखा गया है।
पोस्टर पर BJP प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा- 'जिसने भी ये पोस्टर लगाया है, वो बधाई के पात्र हैं। पोस्टर के जरिए बिहार के युवाओं को जगाने का काम किया है। लालू यादव के काले इतिहास और काले चेहरे को दिखाने का काम किया है। ऐसे लोगों के इतिहास को जनता और नई पीढ़ी को जरूर बताना चाहिए।'

JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा- 'पोस्टर बिल्कुल सही लगाया गया है। आने वाले चुनाव में लोग इससे सतर्क होंगे। NDA बिहार में फिर से सरकार बनाने जा रही है।'