प्रशांत किशोर का फतुहा में मेडिकल चेकअप, पटना कोर्ट ला रही पुलिस
Jan 6, 2025, 11:34 IST
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया गया है। फतुहा अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप कराए जाने के बाद थोड़ी देर में पटना कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीके को अहले सुबह करीब पौने 4 बजे बाद गांधी मैदान से हिरासत में लिया गया। जन सुराज ने पुलिस पर पीके को थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया है। उन्हें अनशन स्थल से पटना एम्स ले जाया गया। एम्स के बाहर जन सुराज समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेट बंद कर दिए हैं। इसके विरोध में जन सुराज ने आज पूरे राज्य में प्रदर्शन का ऐलान किया है। दूसरी ओर, बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर महागठबंधन ने आज बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है। आरजेडी समेत अन्य सहयोगी दलों की छात्र इकाइयों के नेता सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे। जन सुराज की ओर से आज हाई कोर्ट में बीपीएससी मामले में याचिका भी दायर की जा सकती है।
बीपीएससी ने 13 दिसंबर को 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें धांधली के आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में धरना शुरू किया। इसके बाद दो बार प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ और इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया। पीके से लेकर तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत सभी विपक्षी नेता अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आए।
सीपीएम नेता हन्नान मोल्लाह ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन पूरी तरह जायज है। छात्रों की जो शिकायते हैं वे वास्तविक हैं। एक संवेदनशील एवं लोकतांत्रिक सरकार को हमेशा लोगों की आवाज को सुनना चाहिए। छात्र पीड़ित हैं और वे कुछ मुद्दे उठा रहे हैं। सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए। इसके बजाय उनका दमन किया जा रहा है।
जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर प्रचार के भूखे हैं। आज की युवा पीढ़ी इस सच को जानती है। प्रशांत किशोर राजनीतिक चेहरा चमकाने में लगे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के हित से उन्हें कोई मतलब नहीं है।