घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी, बहनों को मोदी सरकार ने त्योहारों पर दिया उपहार: अश्विनी चौबे
मोदी सरकार ने देशवासियों का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कमी करने का फैसला किया है। अब इनके इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह त्योहारों पर माताओं- बहनों को मोदी सरकार का उपहार है।
अश्विनी चौबे ने कहा कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतो में प्रति सिलेंडर 200 रुपये घटाया गया है। यह प्रधानमंत्री की तरफ से देश के माताओं-बहनों को रक्षाबंधन का उपहार है। इस निर्णय से उज्ज्वला लाभार्थियों की कुल सब्सिडी 200 से बढ़कर 400 रुपये हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस सर्वस्पर्शी निर्णय से पर्व-त्योहारों की रौनक और बढ़ेगी और मध्यम और सामान्य वर्ग के 33 करोड़ परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही 75 लाख और ग़रीब माँ-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने का निर्णय लिया गया है। जिससे कुल उज्जवला लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। यह निर्णय हर घर स्वच्छ ईंधन से स्वास्थ्य, सुरक्षा और महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।