Movie prime

बिहार के बेतिया में 27 जनवरी को होगी नरेंद्र मोदी की रैली, चंपारण की धरती से करेंगे चुनावी शंखनाद

 
बड़ी खबर बिहार से है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उसके मुताबिक 27 जनवरी को प्रधानमंत्री का बिहार दौरा निर्धारित किया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बेतिया में आएंगे जहां वह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम बेतिया के सुगौली में होना है जिसके लिए पार्टी स्तर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी सुगौली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. 
 

बताया जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी बेतिया में जनसभा को संबोधित करने के बाद सुगौली में इंडियन आयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे. जो करीब 6 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हुई है. वहीं अमित शाह भी तीन जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. अमित शाह जनवरी और फरवरी के महीनों में सीतामढ़ी, मधेपुरा और नालंदा में रैली कर सकते हैं. वहीं जेपी नड्डा भी इस दौरान बिहार में तीन से चार जगहों पर सभा को संबोधित कर सकते हैं. इसमें सीमांचल के जिलों और पूर्वी बिहार के जिलों में जेपी नड्डा की जनसभा हो सकती है.
 

मालूम हो कि 4 महीने बाद ही लोकसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में बीजेपी ने बिहार समेत सभी राज्यों में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा भी चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी की जनसभा जिस इलाके में होनी है वो बीजेपी का गढ़ माना जाता है. उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी दोनों उत्साहित हैं.