Movie prime

सुबह वादा, शाम को इनकार: नीतीश सरकार के यू-टर्न पर गरमाई बिहार की सियासत, फ्री बिजली को लेकर दिनभर चली अफवाहों की राजनीति

 

 

Bihar, Patna: शनिवार की सुबह बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई थी, खबर फैली कि राज्य सरकार हर महीने 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने जा रही है। समाचार चैनलों, सोशल मीडिया और अखबारों में यह खबर छा गई थी। सत्तापक्ष ने इसे जनहित में ऐतिहासिक फैसला बताया, तो विपक्ष ने इसे चुनावी हथकंडा कहकर खारिज किया। लेकिन शाम में बिहार वित्त विभाग ने X (ट्विटर) पर एक बयान जारी कर इस पूरे दावे को भ्रामक और तथ्यहीन करार दिया। ऐसी कोई सहमति वित्त विभाग द्वारा नहीं दी गई है, और न ही इस पर कोई निर्णय लिया गया है। यह खबर पूरी तरह निराधार है।

bijli bibhag

बिहार वित्त विभाग का आधिकारिक बयान

विपक्ष का नीतीश पर हमला: “एक बार फिर पलटूराम साबित हुए”

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सबसे तीखा हमला बोला। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। पहले 100 यूनिट फ्री बिजली की बात फैलवाई और फिर खुद ही उससे पलट गए। अब सवाल यह है कि क्या सामाजिक सुरक्षा पेंशन में ₹400 से ₹1100 करने का फैसला भी यू-टर्न की भेंट चढ़ेगा?"

कांग्रेस का आरोप: “दिनभर झूठ फैलाती रही सरकार”

कांग्रेस भी इस मुद्दे पर पीछे नहीं रही। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने स्पष्ट रूप से कहा,"सरकार में शामिल दल JDU और RJD ने मिलकर दिनभर झूठा प्रचार किया। जो लोग दावा कर रहे थे कि वित्त विभाग से सहमति मिल गई, वे जनता को गुमराह कर रहे थे। वित्त विभाग को ऐसा कोई प्रस्ताव मिला ही नहीं।

JDU का पलटवार: “कैदी के वंशज ज्ञान दे रहे हैं”

सरकार की किरकिरी होते देख JDU ने भी मोर्चा संभाल लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने RJD पर करारा पलटवार किया, जो लोग जेल की सजा काट चुके हैं, उनके राजनीतिक वंशज अब नैतिकता और फ्री बिजली पर ज्ञान बांट रहे हैं। लालू प्रसाद यादव आज भी सरकारी सब्सिडी वाले बंगले में रह रहे हैं, पहले उस पर जवाब दें।

News Hub