Movie prime

बचौल के बयान पर खूब बरसीं राबड़ी देवी, बोलीं- हिम्मत है तो बिहार से और देशभर से मुसलमानों को भगाने का काम करें

 

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। विधानसभा में पूरक प्रश्न लिए जा रहे हैं। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा- 'साल में 52 जुमा आता है, जबकि होली एक बार ही आती है। होली के दिन मुस्लिम बाहर न निकलें। अगर उनका दिल बड़ा हो और रंग लग जाने पर बुरा न मानें, तभी बाहर निकलें। रंग बेचने से परहेज नहीं तो रंग लगाने से परहेज क्यों।'

बचौल के इस बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के विधायक को आने वाले चुनाव में बिहार की जनता सबक सिखाएगी और बिहार से भगाने का काम करेगी। जनता इन्हें बिहार के साथ साथ देश से भी भगाने का काम करेगी। उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को हिम्मत है तो बिहार से और देशभर से मुसलमानों को भगाने का काम करें।

तेजप्रताप यादव ने कहा- 'इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई हैं। किसी के कहने से कुछ नहीं होता है।'

वहीं राजद के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि 'बीजेपी-RSS के लोग हमेशा से सौहार्द को बिगाड़ते आए हैं। आज भी बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लोग इसके बहकावे में नहीं आएंगे। सभी मिल-जुलकर त्योहार मनाएंगे। इनका काम ही लड़वाना है।'