Movie prime

संविधान सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे राहुल गांधी, लगे नारे- देखो-देखो कौन आया, शेर आया

 

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना के SKM हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में पहुंच चुके हैं।

राहुल के मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने 'देखो-देखो कौन आया, शेर आया' के नारे लगाए गए। राहुल को गदा और गौतम बुद्ध की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।

'नमक सत्याग्रह आंदोलन की 95वीं वर्षगांठ' पर दलित समाज की तरफ से यह प्रोग्राम आयोजित किया गया है।

राहुल गांधी एक दिन के बिहार दौरे पर सोमवार सुबह 10 बजे पटना पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर निकलकर पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी।

दोपहर 1 बजे पटना में राहुल गांधी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे। राहुल पार्टी की मीटिंग में भी शामिल होंगे। राहुल गांधी का 4 महीने में यह तीसरा बिहार दौरा है।