Movie prime

राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने के बाद अब उन्हें 12 तुगलक स्थित उनका सरकारी बंगला किया गया वापस

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बीते दिन लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है. वहीं अब मंगलवार को राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित उनका सरकारी बंगला एक बार फिर वापस मिल गया. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद 22 अप्रैल को उनको 12 तुगलक लेन स्थित अपने सरकारी बंगले को खाली करना पड़ा था. बंगला वापस मिलने के बाद जब पत्रकारों ने उससे इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है.’ 

Indian opposition leader Rahul Gandhi returns to parliament after  reinstatement | Reuters

आपको बता दें कि 12 तुगलक लेन बंगले से राहुल गांधी की खास यादें जुड़ी हैं. वह बतौर सांसद बीते 19 साल से इसी बंगले में रह रहे थे. बंगाला खाली करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है.  

बता दें साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सभी मोदी सरनेम वाले लोगों को चोर बताया था. राहुल के इस बयान के खिलाफ बीजेपी विधायक ने सूरत की कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. मानहानि के केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद लोकसभा ने उन्हें अयोग्य करार देते हुए उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया था. राहुल गांधी  ने सांसदी जाने के बाद सजा पर रोक के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन राहत नहीं मिली. फिर वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, जहां सजा पर रोक लग गई. इसके बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो गई. वहीं अब उनका सरकारी बंगला भी उन्हें वापस दे दिया गया. 

Paid The Price For Speaking Truth: Congress Leader Rahul Gandhi Vacates  Government Alloted Bungalow - सच बोलने की कीमत चुकाई, सरकारी बंगला खाली  करते समय बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ...