Movie prime

बिहार के बेगूसराय से युवाओं को बड़ा मैसेज देंगे राहुल गांधी, कन्हैया कुमार होंगे साथ

 
पटना/बेगूसराय. लोकसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानि 7 अप्रैल को बिहार दौरे पर हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार पहुंचते ही सबसे पहले बेगूसराय जाएंगे और कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होंगे. बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करते हुए राहुल गांधी ने अपनी यात्रा से पहले एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में बेगूसराय पहुंचने की जानकारी देने के साथ सभी लोगों से White T-Shirt पहन कर यात्रा में शामिल होंगे की अपील की थी. वहीं अपने वीडियो में राहुल गांधी ने युवाओं को विशेष तौर पर मैसेज दिया था कि हमलोगों को अपनी यात्रा के माध्यम से बिहार सरकार पर प्रेशर डालना है. यानि यह तो साफ तौर पर जाहिर है कि राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय जिले से युवाओं को बड़ा मैसेज देंगे.
बता दें, राहुल गांधी के साथ इस कांग्रेस में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू, बेगूसराय से चुनाव लड़ चुके कन्हैया कुमार समेत कई दिग्गज नेता यात्रा में शामिल होंगे. दरअसल बिहार चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी युवाओं को टारगेट करने की कोशिश करेगी और बताएगी कि किस तरह बिहार सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. वहीं राहुल गांधी युवाओं को लेकर कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. बता दें, बिहार चुनाव को देखते ही राहुल गांधी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. बीते 3 महीने में राहुल गांधी तीसरी बार बिहार पहुंच रहे हैं.
वहीं राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु पटना पहुंचे हुए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव से मुलाकात को लेकर बताया कि उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, बिहार प्रभारी ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बताया कि राहुल गांधी का बिहार में तीन कार्यक्रम है. वह पलायन रोको यात्रा में बेगूसराय में शामिल होंगे और संविधान दिवस कार्यक्रम पटना में आयोजित है उसमें शामिल होंगे. इसके साथ ही सदाकत आश्रम में एक इंटरनल कार्यक्रम है जिसमें भी वह भी रहेंगे.