15 फरवरी को फिर बिहार आएगी राहुल गांधी की यात्रा, इन जिलों का करेंगे दौरा
Feb 6, 2024, 16:22 IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 फरवरी को एक बार फिर से बिहार में प्रवेश करेगी. इसबार बिहार के तीन जिलो से उनकी यात्रा गुजरेगी. झारखंड से होते हुए 15 फरवरी राहुल गांधी की यात्रा औरंगाबाद के कुटुन्बा में प्रदेश करेगी. रात को सासाराम में उनका रात्रि विश्राम होगा. राहुल गांधी यात्रा औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिले के विभिन्न जगहों से गुजरेगी. हालांकि इस दौरान कोई उनकी कोई भी जनसभा नहीं होगी.
बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में राहुल गांधी की यात्रा बिहार के सिमांचल से गुजरी थी. उन्होंने पूर्णिया में एक जनसभा को भी संबोधित किया था. बिहार में दुबारा से राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई है.