Movie prime

RCP सिंह के करीबी को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- जेडीयू के लोग ने उसे मारी गोली, क्या चाहते हैं नीतीश बाबू?

 

बिहार के नालंदा जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से मिलने आए उनके एक रिश्तेदार को बदमाशों ने गोली मार दी. युवक का इलाज चल रहा है. इसे लेकर आरसीपी सिंह ने कहा है कि मेरे रिश्तेदारों पर कातिलाना हमला कराया जा रहा है. उन्हें मुझसे दूर रहने के लिए धमकाया जा रहा है. 

rcp singh s relative shot in nalanda

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जेडीयू और सीएम नीतीश पर आरोप लगाया कि उनमें राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए मेरे करीबियों पर हमला करवाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार उनके रिश्तेदारों से कह रहे हैं कि आरसीपी सिंह को बर्बाद कर देंगे, मुझे क्या बर्बाद करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बर्बादी की कगार पर खड़े हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बिहार में बिल्कुल गुंडाराज आ गया है, कोई अगर मेरा रिश्तेदार है, मेरे पास आता है तो जेडीयू के लोग उसे गोली मार देंगे. क्या चाहते हैं नीतीश बाबू?    

आरसीपी सिंह ने बताया कि जिस शख्स को गोली मारी गई है वह मेरा करीबी रिश्तेदार है धरहरा मेरा ननिहाल है. छुट्टी होने के कारण वह मुझसे मिलने आया था. लौटते वक्त उसपर हमला हुआ. उससे कहा गया कि आरसीपी सिंह का साथ छोड़ दो नहीं तो गोली मार दी जाएगी अब क्या रिश्तेदार भी मुझसे मिल नहीं मिलेंगे. 

RCP Singh Show Cause Notice JDU: JDU Leader Said- People Of RCP Singh Did  Not Allow To Meet With Nitish Kumar Ann | RCP Singh के आगे-पीछे करने वाले  नीतीश कुमार से

वैसे घायल पिंटू ने बताया कि आरसीपी सिंह के यहां एक कार्यक्रम था. वह वहां से लौटकर घर आ रहा था. घर के सामने चार-पांच की संख्या में अपराधी खड़े थे और मुझसे बात करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से मिलने के साथ-साथ उनके यहां नहीं जाने की बात उससे कह रहे थे. इस पर उसने जवाब दिया कि वह मेरे परिवार से हैं और दादा लगते हैं और मैं तो वहां जाता रहूंगा. आगे पिंटू ने बताया कि अपराधियों में धमकी दी है कि उसको बर्बाद करने के साथ-साथ आरसीपी सिंह को भी बर्बाद करने की योजना बना रखी है. अपराधी कई दिनों से मुझ पर नजर रख रहे थे. 

युवक की पीठ में गोली लगी है।