Movie prime

नाराजगी दूर, कुशवाहा हो गए खुश? विनोद तावड़े ने मना लिया

 

एनडीए में बिहार की 40 सीटों का बंटवारा हो गया है. जिसके बाद से RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबरें आ रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि सिर्फ एक सीट से कुशवाहा संतुष्ट नहीं हैं. उनके तरफ से सीट शेयरिंग पर कोई प्रतिक्रिया ना आने से उनकी नाराजगी की खबरों को और बल मिल रहा था. लेकिन आज उपेंद्र कुशवाहा से बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े मिले. जिसकी जानकारी उपेंद्र कुशवाहा ने खुद दी है.

उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "आज मेरे दिल्ली आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी से मुलाकात हुई. हमने बिहार की सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की."

दरअसल, एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा को सिर्फ एक सीट मिली  है. वो काराकाट है. उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के लिए दो से तीन सीट चाहते थे. सूत्रों की माने तो कुशवाहा को मना लिया गया है.उन्हें लोकसभा की एक सीट के अलावा विधान परिषद की भी एक सीट दी जा सकती है.