पटना में 3 मई को राजद की अतिपिछड़ा रैली, लालू-तेजस्वी करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने 3 मई 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में एक अति पिछड़ा रैली आयोजित करने का ऐलान किया है। इसमें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
ये अति पिछड़ा समाज के हितों पर चर्चा करेंगे। इसकी जानकारी आज राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने पीसी कर दी है।
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने कहा कि महागठबंधन सरकार के दौरान तेजस्वी यादव ने जातीय गणना कराकर आरक्षण को 65% तक बढ़ाया। इसमें अति पिछड़ा समाज की भागीदारी को भी 18% से बढ़ाकर 25% किया गया। महागठबंधन सरकार ने इस समाज के लिए जो कार्य किए, वे सराहनीय हैं।

विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर ने कहा कि राजद ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी कई योजनाएं शुरू की। महागठबंधन सरकार बनने पर "माई-बहिन मान योजना" के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने और "बेटी योजना" के तहत हर सरकारी योजना में महिलाओं को शामिल करने की पहल की गई थी।
प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राजद ने हमेशा अति पिछड़ा समाज को सम्मान और सत्ता में भागीदारी दी है। 3 मई को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और इसमें अतिपिछड़ा समाज की बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी।