Movie prime

RJD का दावा- चुनाव तक बनेगा BJP का मुख्यमंत्री? दिलीप जायसवाल बोले- उनके पास और कोई काम नहीं है

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सियासी गरमाहट बढ़ने लगी है. आरजेडी के दावे के बाद जुबानी जंग भी तेज होने लगी है. दरअसल, आरजेडी नेता शक्ति यादव ने दावा किया है कि बीजेपी ने बिहार में सत्ता हस्तांतरण की पूरी तैयारी कर ली है, इसलिए शाह बिहार आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव तक बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. इस पर अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया है.  

दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरजेडी के पास और कोई काम नहीं है. उनकी कोशिश रहती है कि हमारे काम में बाधा उत्पन्न की जाए. बैठे-बैठे दूसरे के घर में कैसे विघ्न डाला जाए यही आरजेडी वाले सोचते हैं. आरजेडी वाले बेरोजगार हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हमारे यहां क्या होने वाला है यह क्या आरजेडी तय करेगी? 

बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनावी साल में अमित शाह का यह बहुत महत्वपूर्ण दौरा है. वह प्रदेश कार्यालय में विधायक-सांसद एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इसमें संगठन की मजबूती एवं आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके बाद सभी लोगों से सुझाव भी लिया जाएगा. इसके बाद शाह आज ही बिहार बीजेपी कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे जो पॉलिसी तय करती है.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान कहीं भी सहयोगी दलों से सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा नहीं होनी है. सीट शेयरिंग पर चर्चा तब होती है जब सभी सहयोगी दलों का राष्ट्रीय नेतृत्व बैठता है. यह तय कर दिया गया है कि नीतीश के नेतृत्व में एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ेगा. सभी 243 सीटें जीतना एनडीए का लक्ष्य है.