मंत्री रत्नेश सदा ने RJD को बताया दारू पिलाओ पार्टी, बोले- अवैध शराब में आरजेडी के कार्यकर्ता रमे हुए हैं
बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर सियासत जारी है। मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने जेडीयू का फुल फॉर्म ‘जहां दारू अनलिमिटेड’ बताया है। इसपर मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह सवाल तो आरजेडी के लोगों से पूछना होगा। आखिर अनलिमिटेड शराब कहां बिक रही है? उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने आरजेडी का मतलब भी बताया
R- अवैध शराब में आरजेडी के कार्यकर्ता रमे हुए हैं।
J- कार्यकर्ताओं को जागरूक करके सरकार को बदनाम करने की कोशिश।
D- दारु पिलाओ पार्टी।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया
मुजफ्फरपुर में शराब से 2 लोगों की मौत पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि वहां हमने एक्साइज सुपरिटेंडेंट और स्थानीय प्रशासन को फोन किया। पता चला कि शराब पीने वाला व्यक्ति बिहार के बाहर से आया है। मौत के बाद उनके परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करने दिया।
पदाधिकारियों के कहने पर भी परिजन नहीं माने। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है या कुछ और कारण है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाईजैक वाले बयान पर कहा कि वो चाचा की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें तो घर में ही लोगों को हाईजैक करके रखा है।