राजद MLC ने उठाया सवाल तब सभापति बोले- आप बिहार को बदनाम करना चाहते हैं

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही, एक बार फिर से राष्ट्रगान के अपमान का मुद्दा उठा. राजद सदस्य सुनील सिंह ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. ऐसे में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. सभापति अवधेश नाराय़ण सिंह ने कहा कि आप बिहार को बदनाम करना चाहते हैं. बड़ी मुश्किल से बिहार की प्रतिष्ठा बढ़ी है, एक बार फिर से प्रतिष्ठा गिराना चाहते हैं? इसपर राजद सदस्य सुनील सिंह ने कहा कि मैं नहीं बल्कि मुख्यमंत्री बिहार की प्रतिष्ठा गिरा रहे. सभापति ने कहा कि इस मुद्दे पर अब कोई चर्चा नहीं होगी.
सुनील सिंह की मांग सुनते ही सभापति भड़क गए और उन्होंने कहा कि फिर वहीं बात, ये हल्ला करने का आप लोगों के लिए बहाना है, उन्होंने राजद एमएलसी के मांग को ठुकारते हुए कहा कि हम इस मांग को रिजेक्ट करते हैं। जिसपर सुनील सिंह ने कहा कि पूरे देश में इसको लेकर आलोचना हुई है। जिस पर सभापति ने कहा कि आप बेमतलब में बिहार को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने राजद एमएलसी की मांग को रद्द कर दिया।

बता दें, शुक्रवार को भी दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी माफी मांगने की मांग पर राजद-कांग्रेस-वामदल के विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. लिहाजा सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी थी. दरअसल, 20 मार्च को राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अजीब तरह की हरकत करने का वीडियो सामने आया था. इसके बाद विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है.