RJD सांसद मीसा भारती का PK पर हमला, बोलीं- जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने हमला बोला है. मीसा भारती ने कहा कि प्रशांत किशोर का जो जन सुराज दल है उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं? उसके प्रदेश अध्यक्ष कौन हैं? कौन बनेंगे? मीसा भारती ने कहा कि प्रशांत किशोर को जब मैं मीडिया के माध्यम से सुनती हूं तो समझ में नहीं आता है कि कैसे ये दल चल रहा है? कौन लोग इसमें शामिल होंगे?
मीसा भारती ने कहा कि बातें तो बहुत अच्छी-अच्छी करते हैं, लेकिन प्रशांत किशोर से मैं यही कहूंगी कि आप कहते हैं कि आपने नरेंद्र मोदी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाया तो आज आप जब बिहार के युवाओं को कह रहे हैं कि जो रोजगार देगा उसको वोट दीजिए मतलब आप रोजगार दीजिएगा, तो क्यों नहीं उस प्रधानमंत्री से रोजगार मांग रहे हैं जिसे आपने पीएम बनाया? नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बोलकर बिहार में प्रशांत किशोर ने कितनी फैट्रियां लगवा दीं? सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार की जनता बहुत समझदार है. खुली आंख से देख रही है. वोट का समय आएगा तो सबके सामने परिणाम दिखेगा.
पत्रकारों के इस सवाल पर कि आपको लगता है कि प्रशांत किशोर बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं? इस पर मीसा भारती ने कहा कि बिल्कुल, क्योंकि जिस तरह से वो बिहार में माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं इससे तो यही लग रहा है कि बीजेपी की बी टीम के तौर पर दिख रहे हैं. प्रशांत किशोर खुद को मुस्लिमों का हितैषी बता रहे हैं इस पर मीसा भारती ने कहा कि उनका (प्रशांत किशोर) पहले चुनाव मैनेजमेंट का काम था, तो मेरा प्रश्न है कि उसमें कितने मुसलमान थे? कितने लड़कों और कितनी लड़कियों का पहले उन्होंने भला किया है?
बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कल (02 अक्टूबर) बुधवार को जन सुराज दल का गठन करने जा रहे हैं. पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में वो सभा करेंगे. इसके साथ ही अपनी ताकत का एहसास भी कराने की कोशिश करेंगे. इसके पहले सियासत शुरू हो गई है.