Movie prime

पीएम के कार्यक्रम से लौटकर बोले चिराग, आरजेडी को सिर्फ प्रचार दिखता है, जिन लोगों ने हमारे देश में खून बहाया, वो पानी के लिए तरसेंगे

 

पीएम मोदी के मधुबनी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चिराग पासवान पटना पहुंचे. उसके बाद उन्होंने बड़ी बात कह दी. साथ ही साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने और राजनीति करने पर भी चिराग पासवान ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरे राजनीति में आने का कारण ही Bihar है. बिहारियों को दूसरे प्रदेश में अपमानित किया जाता है. बिहार से पलायन किए हुए लोग दूसरे राज्यों में मजबूर है. मेरी सोच तो सिर्फ़ पलायन को रोकने तक की नहीं है. पीढ़ी दर पीढ़ी दूसरे देश में दूसरे जगह पर गए हैं उनको कैसे लाया जाए इसलिए मैं राजनीत में आया हूं. दिल्ली बम्बई जैसा बिहार कब चमकेगा उसके लिए आया हूं. 

चिराग ने कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई, वो बेहद खेदजनक और मर्माहत करने वाली है। साथ ही आज हमारा देश जिस मजबूत प्रधानमंत्री के हाथ में है, उससे सबको भरोसा है कि इसका मजबूती से जवाब दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री के सिंधु समझौते को स्थगित करने के फैसले से यह साफ हो चुका है कि जिन लोगों ने हमारे देश में खून बहाया है, वो अब पानी के लिए तरसेंगे। यह बस शुरुआत है, आने वाले दिनों में और बड़े फैसले लिए जाएंगे।

चिराग पासवान ने विपक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अफसोस कि बात है कि विपक्ष को हर बात में प्रचार दिखता है। जैसे ही घटना हुई उस समय पीएम का कार्यक्रम सऊदी अरब में था पर वो सब छोड़कर भारत आए। अमित शाह के साथ बैठक किए.

पीएम मोदी गरीब और जरूरतमंद को अधिकार देने बिहार पहुंचे थे. आज पीएम ने विपक्ष पर कोई हमला नहीं किया बल्कि दुश्मन को मजबूती से जवाब दिया है।