Movie prime

महिला दिवस पर बिहार में माई बहिन सम्मेलन का आयोजन, महिला वोटबैंक पर RJD की नजर

 

पटना के बापू सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरजेडी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितू जायसवाल 'माई बहिन सम्मेलन' की अध्यक्षता करेंगी। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले इस सम्मेलन के जरिए महिला वोट बैंक को एकजुट करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

इससे पहले 5 मार्च को आरजेडी ने युवा चौपाल बुलाया था। पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा- ‘2025 में हमारी सरकार बनेगी। पूरे भारत में सबसे युवा प्रदेश बिहार है। नया बिहार आप लोगों को बनाना है। जहां युवा सबसे ज्यादा हैं वहां टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। यह सरकार थोड़ी दिन और रहेगी, तो पूरे बिहार बीमार कर देगी।'

सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, CM थका हारा है। हर एक-एक व्यक्ति को 10-10 वोट का इंतजाम करना होगा। यहां से यही संकल्प ले कर जाइए। 'हमारी सरकार में एक SDM ने छात्र पर लाठीचार्ज कर दिया था। हमने मुख्यमंत्री से कहकर उसे हटवा दिया था। आज अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया जा रहा है।

युवा चौपाल में पोस्टर के जरिए पीएम मोदी, सीएम नीतीश और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा। युवा राजद की तरफ से लगाए गए पोस्टर में लिखा था, 'देश-प्रदेश को अब बुड्ढे नेता नहीं चाहिए। युवाओं का दौर है। युवा नेता चाहिए। राजद युवा कार्यकर्ताओं का इशारा तेजस्वी यादव की ओर था।
 

News Hub