RJD ने जारी किया नीतीश कुमार का चौंकाने वाला वीडियो, अशोक चौधरी ने किया था चैलेंज
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने अभी हाल में यह कहा था कि नीतीश कुमार उनके यहां आए थे। वो हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहे थे। जिसका वीडियो उनके पास है। उन्होंने माफी मांगी थी। तेजस्वी यादव के इस बयान की पुष्टि के लिए शुक्रवार को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में एक वीडियो जारी किया गया। यह वीडियो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी दफ्तर में पत्रकारों को दिखाई। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव ने जो कहा है वो सही है। यह वीडियो इसी बात का सबूत है।
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की कि नीतीश कुमार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहे थे। वीडियो जारी करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा- ‘पूरा बिहार जानता है कि नीतीश कुमार किस तरह से गिड़गिड़ा कर राबड़ी देवी से तेजस्वी और लालू यादव से क्षमा मांग कर नीतीश जी आते और जाते रहे है।’ अभी उनके मंत्री अशोक चौधरी ने जो कहा, अगर कोई फोटो हो तो दिखाइए। जगदानंद सिंह ने कहा की तस्वीर 10 नंबर की ही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो जारी करते हुए यह आरोप लगाया कि भाजपा विधानसभा के भीतर नीतीश कुमार को जलील कर रही थी। राज्यसभा के सभी उम्मीदवार हार गए थे। ऐसे वक्त पर हमने नीतीश कुमार का साथ दिया था। उन्होंने कहा हमने उन्हें ऐसे वक्त से निकला था। मगर नीतीश कुमार कहते हैं कि हमने आरजेडी से कोई बात नहीं की थी। जगदानंद सिंह ने कहा कि इनको दोबारा समर्थन चाहिए था तो नीतीश कुमार को 10 नंबर पर आना पड़ा और वह गिड़गिड़ाए। उन्होंने कहा कि हर घटना का कोई वीडियो बनाकर नहीं रखता। राजनीति विश्वास पर चलती है।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने राजद कार्यालय में पत्रकारों के सामने फोटो और वीडियो जारी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने विधानसभा के भीतर क्या-क्या नहीं कहा था। उन्होंने याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने सदन के भीतर यह कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे मगर बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे। नीतीश कुमार बार-बार कहा था की गलती हुई अब गलती नहीं होगी मगर उनका काम है कुर्सी से चिपके रहना। जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा-‘बीजेपी वालों ने साइड कॉर्नर कर दिया तो फिर दोबारा वह माफी मांग कर आए। उन्होंने कहा कि एक गलती हो गई अब हम आगे से गलती नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था की एक गलती हो गई अब हम आगे से गलती नहीं करेंगे आरजेडी के साथ रहेंगे और कहीं नहीं जाएंगे।