कांग्रेस के फॉर्मूले से बढ़ेगी RJD की टेंशन, प्रभारी बोले- तेजस्वी CM बनें तो कांग्रेस से 2 डिप्टी CM होंगे
साल 2025 में होने वाले बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में दावों और वादों का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ इंडिया अलायंस में नेतृत्व को लेकर बहस छिड़ी है। तो वहीं महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ने ताजा बयान देकर सियासी हलचल और तेज कर दी है। बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो कांग्रेस के दो डिप्टी सीएम होंगे। जिसमें एक मुस्लिम और एक सामान्य वर्ग से होगा। ये हम लोगों का संकल्प है।
दरअसल महागठबंधन में नंबर की दो लड़ाई तेज हो गई है। इससे पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने भी नंबर दो पर दावा ठोंकते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे, और नंबर दो की कुर्सी वीआईपी के पास होगी। लेकिन अब दोनों डिप्टी के पद पर कांग्रेस ने दावा ठोंक दिया है। भले ही अभी बिहार चुनाव दूर है, लेकिन अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो कांग्रेस ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
इससे पहले भी बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा था कि महागठबंधन में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है। महागठंधन बराबरी की विचारधारा पर बना है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में जीत के स्ट्राइक रेट के आधार पर सीट बंटवारा होगा। मतलब साफ है बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी शर्तों से पीछे हटने के मूड में नहीं है।
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत की है। राजद सुप्रीमो ने कांग्रेस द्वारा इसको लेकर की जा रही आपत्ति को सिरे से खारिज किया। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से नहीं होगा। इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता को दो।