Movie prime

लालू के करीबी सुभाष के ठिकानों से 2 करोड़ कैश बरामद, ED की रेड में 250 करोड़ की हेरफेर का खुलासा

 

राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और वरिष्ठ राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर आज ईडी की पटना टीम ने रेड की है. दानापुर में स्थिति उनके दो घरों से अब तक दो करोड़ रुपये कैश के अलावा पटना, रांची समेत अन्य जगहों पर जमीन से के कागजात तथा निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिनकी जांच में की जा रही है.

दरअसल, शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने बालू कारोबारी सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर एकसाथ रेड की है. ईडी ने दानापुर के नारियल घाट स्थित सुभाष यादव घर के अलावा दानापुर में नासरीगंज, शाहपुर, यदुवंशी नगर, मनेर में हल्दी छपरा तथा पटना के गोल रोड, बोरिंग कैनाल रोड स्थित उनके कार्यालय में रेड की है.

छापेमारी के दौरान सुभाष और उनके एक करीबी रिश्तेदार अशोक यादव से अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की. ईडी की जांच में 250 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा हुआ है.सुभाष यादव ब्रॉडसॉन्स लिमिटेड के एक प्रमुख निदेशक हैं. इस कंपनी के सभी निदेशकों पर पहले ही ईडी शिकंजा कस चुकी है. इसी मामले में जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ, कंपनी के एमडी अशोक गुप्ता, उनके बेटे कन्हैया कुमार समेत अन्य लोग जेल जा चुके हैं.