Movie prime

रूडी ने 22 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखाए करतब, 52 मिनट तक उड़ाया फाइटर प्लेन सुखोई-30 MKI

 
सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 के दौरान बुधवार को सुखोई-30 MKI से उड़ान भरी। इस दौरान उन्होंने 22,000 हजार फीट की ऊंचाई पर 52 मिनट तक फाइटर प्लेन उड़ाया।
उनके साथ विंग कमांडर परमिंदर चहल मौजूद थे। रूडी ने टंबल, लूप और बैरल रोल जैसे कई हवाई करतब दिखाए। इस उड़ान के साथ ही रूडी ने अपनी शानदार एविएशन स्किल का प्रदर्शन किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
उड़ान से पहले उन्होंने जी-सूट पहनकर सभी फिटनेस टेस्ट पास किए। एक कॉमर्शियल और स्किल्ड पायलट होने के नाते उन्हें ये मौका मिला था। वे भारत के पहले ऐसे सांसद या नेता हैं, जिन्हें इस तरह के फाइटर प्लेन उड़ाने का अनुभव है।
सुखोई-30 उड़ाने के बाद रूडी ने इस अनुभव को अत्यधिक रोमांचक और गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, 'कॉमर्शियल पायलट के रूप में उड़ान भरने की आदत है, लेकिन सुखोई-30 MKI जैसे शक्तिशाली फाइटर प्लेन को उड़ाना पूरी तरह से शक्ति, गति और सहनशक्ति की परीक्षा थी।'
उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलटों की कुशलता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, 'इनकी वजह से हमारा देश सुरक्षित हाथों में है।'