Movie prime

रुपौली उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक 42.19 प्रतिशत हुई वोटिंग, 11 उम्मीदवारों के बीच चुनावी लड़ाई

 


पूर्णिया के रुपौली विधान सभा उपचुनाव को लेकर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सभी 321 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी है। 3.13 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में  चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी आई जिसे तत्काल रिप्लेस किया गया है। वहां भी वोटिंग चल रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भीषण गर्मी थी। उपचुनाव में आसमान में सुबह से बादल मंडरा रहा है। इसलिए अधिक वीटीआर की संभावना जताई जा रही है। दोपहर 3 बजे तक 42.19% वोटिंग हुई है। 

बता दें कि रूपौली उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आरजेडी से बीमा भारती, जेडीयू से कलाधर मंडल के अलावा निर्दलीय शंकर सिंह, राजपा के चंद्रदीप सिंह, भारतीय सार्थक पार्टी से राजीव कुमार, आजाद समाज पार्टी(क) से रवि रोशन, निर्दलीय लालू प्रसाद यादव, निर्दलीय अरविंद कुमार सिंह, निर्दलीय मो. शाबाद आलम, निर्दलीय खगेश कुमार और दीपक कुमार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।