Movie prime

पटना पहुंचे सचिन पायलट बोले- मिलकर चुनाव लड़ेंगे, CM का फैसला बाद में होगा

 

कांग्रेस आज यानी शुक्रवार को CM हाउस का घेराव करेगी। प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कन्हैया कुमार शामिल रहेंगे। कांग्रेस नेता सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बिहार के युवाओं से जुड़ी दिक्कतों पर बात करना चाहते हैं। इस प्रदर्शन के पहले सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में चुनाव लड़ेगी, लेकिन सीएम कौन होगा चुनाव के बाद होगा।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में साफ कहा कि आरजेडी के साथ गठबंधन में कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी लेकिन बहुमत आने के बाद तय होगा कि सीएम कौन होगा.

सचिन पायलट ने कहा कि यहां शिक्षा-व्यवस्था भी चौपट है. आए दिन परीक्षाओं का पेपर लीक होता है. सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है. बिहार के लाखों युवा अपनी संभावनाओं को खत्म होता देख दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं. क्या दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से बोलेंगे कि बिहार के युवाओं को नौकरी दीजिए? युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमारी पार्टी कृत संकल्पित है.

बिहार के नौजवान किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं। वह इतना चाहते हैं कि रिश्वत और पैसा देकर पेपर आउट ना किया जाए। भेदभाव करके नौकरियों का आवंटन न किया जाए। बिहार के लोग बहुत समझदार हैं। पहले जाति धर्म के नाम पर वोट देते थे, लेकिन अब विकास के नाम पर वोट देते हैं।'
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, सुप्रिया श्रीनेत के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे. इस मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि 'पलायन रोको नौकरी दो' पदयात्रा का आज 26वां दिन है. पहला चरण आज समाप्त होगा. इस समस्या को बिहार से खत्म करना है. कांग्रेस की पदयात्रा को बढ़िया रिस्पांस मिला है.