सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, बोले- "नीतीश कुमार अगले 15 साल और काम करेंगे"

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं और बयानबाजी हो रही है। इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि नीतीश अभी और 15 साल काम करने वाले हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के 'खटारा सरकार' वाले बयान पर पलटवार करते हुए यह बयान दिया। मगर राजनीतिक गलियारों में इसके अलग मायने भी निकाले जाने लगे हैं।
सम्राट चौधरी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार लगातार सीएम नीतीश कुमार का अपमान कर रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार अगले 15 साल तक और काम करने वाले हैं। इस बारे में चिंता मत कीजिए।"

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए इसे खटारा और जर्जर सरकार बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल से पुरानी गाड़ियों को चलाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में नीतीश और बीजेपी की 20 सालों से चल रही जोड़-तोड़ की खटारा सरकार अब क्यों चलेगी?