लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल तो भड़क गए सम्राट चौधरी, बोले- यह RJD या लालू यादव की सरकारी नहीं

बिहार में विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने करारा जवाब दिया है.
सम्राट चौधरी से सवाल पूछा गया कि जेडीयू एमएलए पन्ना लाल पटेल के भांजे की हत्या हुई. जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या हुई. तेजस्वी यादव लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहे हैं. इसपर सम्राट ने कहा कि यह आरजेडी या लालू यादव की सरकार नहीं है कि बिहार में सत्ता मुख्यमंत्री कार्यालय से चलेगा. यहां जो अपराधी है, जो गलत करेंगे, उन्हें जेल जाना होगा.
सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी के पारिवारिक झगड़े में कोई हत्या हुई हो तो वह एक पारिवारिक मामला है. उनके परिवार के लोगों ने यह बताया है. परिवार का विषय है. यह कोई अपराध नहीं है. सम्राट चौधरी ने उदाहरण देते हुए कहा कि तनिष्क में जो लूट हुई उसमें जितने भी लुटेरे थे उनको पुलिस ने पकड़ा. जेल भेजा. एनकाउंटर भी किया. जो अपराधी कट्टा या हथियार दिखाने का काम करेंगे उसे पुलिस ठोकने का काम करेगी.

दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी तेजस्वी यादव पर हमला किया है. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव ट्विटर बॉय हैं. जो घटना को अंजाम देता है तो सरकार उस पर कार्रवाई करती है. गिरफ्तारी भी करती है. एक्शन भी लेती है. आप (विपक्ष) आइना दिखाएं सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तब आप प्रश्न उठाएं.