Movie prime

राज्य में बढ़ रहे आपराधिक घटना को लेकर सम्राट चौधरी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभाल रहा

 

बिहार में इन दिनों आपराधिक घटना काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसको लेकर लगातार बीजेपी नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है. वहीं अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल रहा है. जिस तरह से बालू माफिया, दारू माफिया अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिस तरह से हत्याओं का दौर जारी है, कहीं न कहीं इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल रहा है. 

Samrat Chaudhary formed his team list of office bearers of Bihar BJP  released they got place | सम्राट चौधरी ने बनाई अपनी टीम, बिहार भाजपा के  पदाधिकारियों की सूची जारी, इनको मिली

सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत है. निश्चित तौर पर उन्हें आराम करनी चाहिए. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रदेश में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. इससे लग रहा है कि सत्ता के संरक्षण में अपराध बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मूक दर्शन बने हुए हैं.

आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश की सरकार में जो लोग उनके साथ हैं, वह नहीं चाहते हैं कि बिहार में सब कुछ ठीक-ठाक रहे. यह बात मुख्यमंत्री भी जान रहे हैं. लेकिन जानबूझकर इस तरह की स्थिति बिहार में बनायी जा रही है. लोग वर्तमान सरकार से पूरी तरह से ऊब चुके हैं. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसी स्थिति में इस्तीफा दे देना चाहिए.