Movie prime

मांझी से गलत तरीके से बात करने को लेकर भड़के सम्राट, कहा- मुख्यमंत्री को अब मेडिकल जांच की जरुरत

 

सदन में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर भड़ास निकाली है. नीतीश कुमार ने मांझी से गुस्से में तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल किया. अब इसको लेकर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसको लेकर नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अब मेडिकल जांच की जरुरत है और वे अब लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं. 

People beaten by Congress Samrat Chowdhary lashed out | पटना में मीटिंग कर  रहे विपक्षी दलों पर बरसे सम्राट चौधरी - India TV Hindi

आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार के खिलाफ तो अब बोलने में भी शर्म आती है. नीतीश कुमार ने  दलित समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिस तरह से अपमानित किया यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. विधानसभा और विधान परिषद में देश की महिलाओं को अपमानित  किया और उसी तरह से दलित समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित किया उससे साफ हो गया है कि उन्हें अब मेडिकल जांच की जरुरत है.

इतना ही नहीं सम्राट ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं. बीजेपी बार-बार नीतीश कुमार से अपील कर रही है कि अब वे बीमार हो चुके हैं और अब आराम कीजिए. उन्होंने कहा कि बिहार के लोकतंत्र को चलाने के लिए अभी बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा.