Movie prime

सासाराम: कांग्रेस कैंडिडेट मनोज राम की बढ़ी मश्किलें, पीड़िता के पिता का आरोप- जबरदस्ती कराया गया सुलहनामा

 

 बिहार की सासाराम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब यौन शोषण का आरोप लगाने वाले नाबालिग के पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि, उन्हें डरा धमकाकर जबरदस्ती सुलहनामा कराया गया है। उन लोगों ने डराकर इतना मजबूर कर दिया है कि घर से बाहर नहीं निकला जा रहा है। पूरा परिवार हर रोज डर से जिंदगी जी रहा है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि कोर्ट और थाने में मनोज राम और उनके बेटे पर केस करने से पहले सब सबूत जैसे कि सीडी, फोटो सब कुछ दिखाया। जब पुलिस ने मनोज राम के बेटे उज्जवल की गिरफ्तारी की तो वह लोग धमकी देने लगे। इसके बाद भभुआ से चंदौली जबरदस्ती लेकर गए। सुलहनामा पर साइन कराया और धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो घर से उठा लेंगे।


अभी के हालात यह है कि मैं अपने वकील से भी नहीं मिल पा रहा हूं। 9 मई को कोर्ट में तारीख थी जब वहां गया तो घर पर आकर उन लोगों ने माता-पापा को धमकी दी। मेरी बेटी के साथ गलत हुआ है और न्याय मिले इसके लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हूं। सबूत के आधार पर मामला दर्ज कराया है। एक साल से मेरी बेटी को गुमराह कर उसका फायदा उठाया जा रहा था।

मेरी बेटी के साथ जो गलत हुआ है उसका न्याय मिले, मेरी जान को खतरा है। पूरे घटनाक्रम का सबूत है, इस आधार पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए. मेरी बेटी नाबालिग है. मेरी एफआईआर भी सबूत के आधार पर दर्ज कराई गई थी /मेरी बेटी मनोज राम के स्कूल में पढ़ती थी, 2 साल पहले ठीक थी, लेकिन एक साल से मेरी बेटी को पूरी तरह से गुमराह कर गलत फायदा उठाया। 

उधर, इस मामले में यौन शोषण के आरोपों पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम ने कहा कि मामला न्यायालय में चल रहा है। इनपर जनता जवाब देगी।  प्रत्यक्ष के आगे प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है। चुनाव में राजनीतिक रंजिश के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है। सारे मामले कानून में चल रहे हैं। कानून स्पष्ट कर देगा कि कौन दोषी है और कौन नहीं है।